Wednesday, January 15, 2025 at 3:36 PM

यूएई में शोएब अख्तर और हभजन सिंह से मिले शाहिद कपूर, ‘देवा’ के गानों पर किया डांस

अभिनेता शाहिद कपूर को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के साथ यूएई में चल रहे ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के उद्घाटन समारोह में देखा गया। अभिनेता दोनों से बातचीत करते नजर आए। हाई-प्रोफाइल इवेंट में इन खेल हस्तियों की मौजूदगी ने टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ा दिया।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहीद कपूर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं। ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के तीसरे सीजन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान अभिनेता पूरी तरह से काले रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए, शोएब अख्तर ने इस मुलाकात को अद्भुत संयोग बताया और अपनी खुशी जाहिर की शोएब शाहिद से बातचीत करते हुए मुस्कुराते हुए नजर आए। अभिनेता ने हरभजन सिंह के कंधे पर थपकी देकर उनकी सराहना भी की।

‘देवा’ के गानों पर शाहिद ने दी परफॉर्मेंस
देवा की मने कास्ट के साथ शाहिद कपूर ने ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के उद्घाटन समारोह में खुर्खियां बटोरीं। ‘मर्जी चा मालिक’ और ‘आला रे आला देवा आला’ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान शािहद कपूर के साथ पूजा हेगड़े ने मंच संभाला और फिल्म के गाने भसड़ मचा के साथ वायरल हुक स्टेप किया।

फिल्म कब होगी रिलीज?
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, शाहिद कपूर लगभग एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। उनकी आखिरी फिल्म, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आए थे, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी।

Check Also

‘सुनिए इस जाहिल को…’, योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर; हिंदी और महिलाओं पर किया भद्दा कमेंट

गीतकार मनोज मुंतशिर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह पर उनके लैंगिकवादी और …