Sunday, May 19, 2024 at 11:28 PM

मुंबई एयरपोर्ट पर 24 घंटे में 15 किलोग्राम सोना और 22 लाख कैश किया गया जब्त, सात यात्री गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने 24 घंटे में 15 किलोग्राम सोना और 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त किया है। कुछ भारतीय Emirates flight EK 500 का विमान लेकर दुबई से मुंबई आ रहे थे और इसमें 9.9 किलोग्राम सोना मिला, जिसकी वैल्यू 5.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

ये सोना और विदेशी मुद्रा एक चेस्ट बेल्ट में छिपी थी, जिसमें 9 पॉकेट्स थी छाती और कंधे में लपेटा गया था. मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 11-12 अक्टूबर को विशेष मुहिम के तहत निगरानी रखी थी। इसी दौरान अमीरात की फ्लाइट ईके-500 से दुबई से मुंबई आए एक भारतीय नागरिक की तलाशी में 5.20 करोड़ रुपये मूल्य का 9.9 किलोग्राम सोना मिला।इस मामले में कस्टम की टीम ने सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहन छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

कस्टम्स विभाग ने आज बताया कि सोना तस्करी मामले में सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 22 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है। ये यात्री सोने को ब्रेड स्लाइस व अन्य रूपों में छिपाकर लाए थे।

 

 

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित …