Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

किम जोंग उन की 10 साल की बेटी को देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, इस वजह से लोगों में बढ़ रही नाराजगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम-जोंग उन की भव्य जीवनशैली देश में लोगों के बीच नाराजगी को बढ़ा रही है। आरएफए की रिपोर्ट अनुसार इन दिनों किम जोंग उन की 10 साल की बेटी किम जू एई की चर्चा देश में खूब हो रही है।

उत्तर कोरियाई ने बताया कि लोग किम की बेटी के ‘फूले हुए गाल’ और अच्छे कपड़े देखकर हैरान हैं। किम की बेटी हाल के दिनों में कई मौकों पर पिता के साथ सार्वजननिक तौर पर नजर आ चुकी हैं।

10 साल की किम जू को हाल ही में किम जोंग उन के साथ तब देखा गया था जब उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। वह पिछले महीने हथियारों के प्रदर्शन के दौरान भी मौजूद नजर आईं थी।

उत्तर कोरियाई ने कहा, ‘इससे मुझे गुस्सा आता है कि मेरे लिए मेरी स्थिति को सहन करना इतना कठिन है और किम जू एई, जिसे हम सभी जानते हैं कि वह अच्छी तरह से खा रही है और रह रही है। वह टीवी पर अपने फैंसी कपड़ों में दिखाई दे रही है।’

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …