Thursday, March 23, 2023 at 3:16 AM

विष्णुप्रयाग में धोली नदी के किनारे फंसे दो पर्यटक, SDRF ने मौके पर रेस्क्यू कर निकाला

मोली में बुधवार को विष्णुप्रयाग में धोली नदी के पार दिल्ली के दो पर्यटक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। दिल्ली निवासी दीपिका और अमित उत्तराखंड घूमने आए थे। वे नृसिंह मंदिर से पैदल विष्णुप्रयाग जा रहे थे।  यहां पर 2021 की आपदा में पुल टूट गया था। इसलिए वे शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि वे गुगूल मैप के सहारे चल रहे थे। इस दौरान वे चट्टान पर फिसल कर धोली नदी के पास गिर गए। महिला भी फिसलकर नदी के किनारे जा पहुंची। पर्यटक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार नहीं कर पाए।  उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दी। तब टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

Check Also

राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला, पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे यात्री

उत्तराखंड पर्यटन विभाग के हरिद्वार स्थित राही मोटल में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *