Wednesday, April 24, 2024 at 4:29 AM

पात्रा चॉल जमीन घोटाले में संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने आठ अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को अभी राहत नहीं मिली है।अदालत ने राउत को 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है.

पात्रा चॉल जमीन घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत बुरी तरह फंस गए हैं।इससे पहले राउत को 1 अगस्त को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी की थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA के तहत आधी 31 अगस्त की रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई थी. रात साढ़े 12 बजे संजय के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए थे.

ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली और करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पहले 4 अगस्त तक रिमांड में भेजा गया।यह पूरा मामला पात्रा चॉल जमीन खरीद से जुड़ा है। यह 1,039 करोड़ रुपये के घोटाला का मामला है।

Check Also

दो रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी, बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब, मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

राजधानी लखनऊ के दो रेस्टोरेंट पर पुलिस की टीमों ने रविवार देर रात छापेमारी की। …