Saturday, November 23, 2024 at 2:22 PM

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A स्मार्टफोन, देखें इसका संभव मूल्य व राशिफल

सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A14 4G के साथ 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है।

Galaxy A14 5G को इसी साल CES 2023 में लॉन्च किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है।Samsung Galaxy A14 4G की कीमतSamsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड कलर में पेश किया गया है। Samsung Galaxy A14 4G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है ।

Samsung Galaxy A14 4G की स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy A14 4G में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है,

Samsung Galaxy A14 4G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …