Sunday, April 2, 2023 at 5:35 PM

फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर वापस लौटी सामंथा रुथ प्रभु, वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये तस्वीर

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बहुत जल्द फिल्म ‘कुशी’ में नजर आने वाली है। बीते दिनों से एक्ट्रेस स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं, जिस कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई। सामंथा ने जल्द ही शूटिंग पर लौटने का वादा किया था। अब एक्ट्रेस फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर वापस लौट आई है। एक्ट्रेस ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है।

तस्वीरों में सामंथा पीच कलर के सूट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही है। एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा, निर्देशक शिव निर्वाण और टीम के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही है और बेहद खुश नजर आ रही है।

बता दें फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग काफी समय बाद फिर से शुरू हुई है। ‘कुशी’ के पहले शेड्यूल को कश्मीर में पूरा किया गया। इसके बाद शूटिंग रुक गई, क्योंकि सामंथा मायोसाइटिस नामक दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी.

Check Also

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *