Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

सैम राइमी अफवाहों से हुए परेशान, बोले- मैं टोबी के साथ अभी ‘स्पाइडर-मैन 4’ पर काम नहीं कर रहा हूं

सैम राइमी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिन अफवाहों का बाजार गर्म था कि वे टोबी मैग्वायर के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं। लोगों को लग रहा था कि सैम राइमी टोबी मैग्वायर अभिनीत फिल्म ‘स्पाइडर-मैन 4’ को निर्देशित करने वाले हैं। अब खुद निर्देशक ने इन अफवाहों को संबोधित किया है। आइए आपको बताते हैं सैम राइमी ने क्या कहा है —

नहीं कर रहे हैं ‘स्पाइडर-मैन 4’ पर काम
हाल ही में सैम राइमी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वे ‘स्पाइडर-मैन 4’ को निर्देशित कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सैम राइमी कहते हैं, ‘देखिए इस अफवाह के बारे में मैंने भी सुना है, लेकिन यह सिर्फ अफवाह ही है। मैं अभी फिलहाल ‘स्पाइडर-मैन 4′ पर काम नहीं कर रहा हूं। जब मुझे इसके लिए अप्रोच किया जाएगा तब मैं जरूर इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करूंगा।’

टोबी के साथ काम करना है पसंद
सैम राइमी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मुझे टोबी के साथ काम करना बेहद पसंद है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं मैग्वायर और कर्स्टन डंस्ट के साथ फिर से काम करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि जब सही समय होगा तब सभी चीजें संभव हो जाएंगी, लेकिन अभी मेरे पास वास्तव में कोई कहानी या योजना नहीं है। सच में मुझे नहीं पता है कि मार्वल को अभी इसमें कोई दिलचस्पी होगी या नहीं। मुझे नहीं पता कि इस बारे में उनके क्या विचार हैं।’

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …