बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता अभिनेता, निर्देशक और एक जादूई लेखक सलीम खान (Salim Khan) आज अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ बनाने का श्रेय भी सलीम खान को ही जाता है. जावेद अख्तर के साथ मिलकर सलीम खान ने कई शानदार फिल्मों की पटकथा लिखी है.
वैसे तो सलीम खान की दोनों पत्नियों और बच्चे अक्सर साथ में हंसते-मुस्कुराते देखा जाता है. कई मौकों पर सलमान खान अपनी सौतेली मां हेलेन के साथ उनका हाथ पकड़े भी दिखाई देते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान के बच्चे हेलेन के साथ उनके रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
दरअसल, सलीम खान ने पहली शादी सलमा खान से की थी, जिनका असली नाम सुशीला है. 1964 में सलीम ने सलमा से शादी की, जिसके बाद सुशीला चरक ने अपना नाम सलमा खान रख लिया.
सलमा खान सहित उनके बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा इस शादी के खिलाफ थे. एक इंटरव्यू में सलमा खान ने खुलासा किया था कि वह इस शादी से निराश और डिप्रेस्ड हैं.