Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर बटोरी सुर्खियाँ, जुहू में खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के सफल निर्माता, लेखकओं और निर्देशकों में साजिद नाडियाडवाला का नाम भी शामिल है। बीते तीन दशक से इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

जब भी साजिद का नाम जुबान पर आता है, तब-तब सबको दिव्या भारती के नाम की चर्चा भी शुरू हो जाती है। लेकिन आज साजिद न तो किसी फिल्म के लिए चर्चा में हैं और न ही दिव्या भारती और अपने रिश्ते के लिए।

एक मीडिया संस्थान द्वारा साझा की गई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने जुहू के गौठान में 31.3 करोड़ रुपये में 7470 स्वैर फुट का प्लॉट खरीदा है। 6 अप्रैल को पोर्शन ट्रेडिंग कंपनी और नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बीच डील हुई थी। नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने खरीद के लिए 1.87 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी थी।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …