Saturday, December 2, 2023 at 8:29 AM

सैफ अली खान बहुत जल्द कॉप थ्रिलर में आएंगे नजर, एक्टर के हाथ लगी एक्शन एडवेंचर वेब सीरीज

सिद्धार्थ आनंद अपनी फिल्म पठान का जश्न मना रहे हैं। वह अपनी अगली फिल्म पठान वर्सेज टाइगर के लिए भी तैयार हैं। अब खबर आ रही है कि निर्देशक बहुत जल्द एक वेब सीरीज पर करते नजर आ सकते हैं।
 सैफ अली खान के भी नजर आने की संभावना है।  सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद पुराने दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती तब से है जब से उन्होंने ता रा रम पम और सलाम नमस्ते का निर्देशन किया था। अब वह एक सीरीज पर साथ काम कर सकते हैं।

खबर है कि पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे। लेकिन इस बार वह एक्शन एडवेंचर सीरीज का निर्देशन नहीं करेंगे। बल्कि इस बार उनके साथ होंगे रॉबी ग्रेवाल।

रॉबी ग्रेवाल कॉप थ्रिलर में अपने बेहतरीन निर्देशन कौशल के लिए जाने जाते हैं।  ग्रेवाल एक मजेदार स्क्रिप्ट लेकर आए हैं जिसे सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस करेंगे। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …