Wednesday, December 4, 2024 at 2:09 PM

अगले साल की शुरुआत में भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा है न्योता

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तक पुतिन के दौरे की तारीख तय नहीं है। रूसी राष्ट्रपति, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योते पर भारत आ रहे हैं। रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हमारे नेता की साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार हमारी बारी है। हमें प्रधानमंत्री मोदी का न्योता मिला है और हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में कोई तारीख तय हो सकती है।’

Check Also

वकील की हत्या मामले में नौ लोग गिरफ्तार, 46 के खिलाफ दर्ज किया गया था मुकदमा

बांग्लादेश के चटगांव में वकील की हत्या के मामले में पुलिस से नौ लोगों को …