Friday, November 22, 2024 at 10:08 AM

रूस-यूक्रेन युद्ध का सोने-चांदी की कीमत पर भारी प्रभाव, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 50890 रुपये

 रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।  आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड 223 रुपये महंगा होकर 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52416 रुपये बैठ बैठ रही है। वहीं, चांदी 180 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 65354 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।

3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48013 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …