Sunday, November 24, 2024 at 6:44 AM

सैन्य अभियान विफल रहने के बाद यूक्रेन पर कब्ज़ा करने से पीछे हटा रूस कहा-“अब सिर्फ दोनबास…”

यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा अब तक टला नहीं है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, रूस ने उत्तर अटलांटिक इलाके में कई परमाणु पनडुब्बियां तैनात की हैं।

ये पनडुब्बियां एक साथ 16 परमाणु मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं। सैन्य अभियान विफल रहने के बाद रूस ने राजधानी कीव समेत पूरे यूक्रेन पर कब्जे की योजना से पीछे हटने के संकेत दिये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, कि वह अब सिर्फ दोनबास इलाके को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सर्गेई रुदस्कोई ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है और उसने यूक्रेन की सैन्य क्षमता को तकरीबन नष्ट कर दिया है।

रूस 2014 से ही इस इलाके को यूक्रेन से काट कर अलग करना चाहता है। मैरियूपोल पर कब्जे के लिए रूस प्रयास कर रहा है क्योंकि लुहांस्क, दोनेस्क से जमीनी रास्ते से मैरियूपोल होते हुए क्रीमिया तक पहुंचा जा सकता है जो पहले ही रूस के कब्जे में है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …