मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर 14 रन से करीबी जीत दर्ज की.

मुंबई की जीत में कैमरन ग्रीन ने अर्धशतक के साथ एक विकेट निकालकर सबसे अहम भूमिका निभाई. वहीं, तिलक वर्मा और अर्जुन तेंदुलकर के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मुंबई की जीत में टीम को साल 2020 में जीती ट्रॉफी वाले शुभ संकेत भी मिले. इस सीजन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने खिताब पर कब्‍जा किया था.

दो हार के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा एक्‍शन में आए. पहले दो मैचों में मिले अनुभव के आधार पर कैमरन ग्रीन जैसे हैवी वेट ऑलराउंडर भी खुद को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बदलने में सफल रहे. यही वजह है कि इसके बाद हिटमैन की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को छह विकेट से हराया.