Tuesday, May 30, 2023 at 3:57 PM

10वीं व 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को दी रितु भूषण खंडूडी ने बधाई

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं व 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूडी ने बधाई एवं शुभकामनाएं।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को सीएम धामी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा आप इसी प्रकार सफलता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं।

10वीं का रिजल्ट गत वर्ष 77.47 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष 85.17 फीसदी रहा। वहीं, 12वीं का रिजल्ट गत वर्ष 82.63 प्रतिशत रहा था। जबकि इस वर्ष 80.98 फीसदी रहा।इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,27,324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं, परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1,32,115 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं, परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा।

Check Also

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 1856 अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। चुने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *