Sunday, September 8, 2024 at 5:07 AM

आम चुनाव को लेकर बोले ऋषि सुनक- कंजर्वेटिव पार्टी पूरी तरह तैयार, देश की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार

ब्रिटेन में इस साल के आखिरी छह महीनों में आम चुनाव हो सकते हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बयान सामने आया है। सुनक ने कहा कि कि वह इन चुनावों के लिए अपनी नीति पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

भारतीय मूल के ब्रिटेन नेता सुनक ने इसी हफ्ते एक अखबार को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कहा कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के लिए एक और कार्यकाल दिलाने के लिए अपनी नीतियों को मतदाताओं के सामने पेश करने को पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है और भविष्य में इसमें और बेहतरी होने की उम्मीद है। इसलिए, वह आम चुनाव में जीत को लेकर आशावादी हैं।

उन्होंने अखबार से कहा कि उन्हें इस साल के शुरुआत से ही महसूस हो रहा है कि देश सही दिशा में जा रहा है। सुनक ने कहा, आर्थिक स्थितियों में सुधार हुआ है। योजनाएं काम कर रही हैं। अब हम करों में कटौती करने में सक्षम हैं। मेरा मानना है कि ये दबाव कम होना शुरू हो गया है और उम्मीद है कि इस साल हम और प्रगति करेंगे। कंजर्वेटिव पार्टी ने देश के मेहनती लोगों के लिए करों में कटौती की अपनी योजना दोहराई।

Check Also

मलयेशिया में गड्ढे में गिरी भारतीय महिला की तलाश रोकी गई, बचाव में आ रही थीं ये तमाम दिक्कतें

मलेशिया में आठ दिन पहले एक सिंकहोल में गिरी भारतीय महिला की खोज और बचाव …