Monday, December 11, 2023 at 10:50 AM

ऋषभ पंत आज दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए आएँगे अरुण जेटली स्टेडियम

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला घरेलू मैच देखने के लिए यहां अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे।

डीडीसीए के निदेशक ने मंगलवार को कहा, ‘हां, ऋषभ (स्टेडियम में) आएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर एक गोल्फ कार्ट की जरूरत है, तो हमारे पास है। वह जहां भी जाना चाहता है, हम रास्ता सुगम बना देंगे, ताकि वह बिना किसी कठिनाई के पहुंच सके, क्योंकि श्री (रोहन) जेटली (डीडीसीए अध्यक्ष) खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं उनके लिए सबसे अच्छी सुविधाएं चाहता हूं। लोगों को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।’

पिछले साल 30 दिसंबर को नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित रहने के बाद पंत की क्रिकेट स्टेडियम में यह पहली उपस्थिति होगी। अभी तक पंत चोटों से उबर नहीं पाए हैं।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …