Saturday, November 23, 2024 at 3:19 AM

बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना, तुनजुंग ने नहीं जीतने दिया

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने रोका.

इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग और भारत की पीवी सिंधु के बीच यह आठवां मुकाबला था. पीवी सिंधु ने पहले सभी 7 मुकाबले जीते थे. लेकिन तुनजुंग ने आठवीं बार सिंधु की एक ना चलने दी.

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु को 21-8, 21-8 से हराया. ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को यह मुकाबला जीतने में महज 29 मिनट लगे.

मारिस्का तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी थी. सिंधु साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …