Saturday, April 27, 2024 at 12:19 AM

ऑप्टस स्टेडियम में तबियत बिगड़ने के कारण रिकी पॉन्टिंग को किया गया अस्पताल में भर्ती

स्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को यहां ऑप्टस स्टेडियम में तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सेवन नेटवर्क के लिये कमेंट्री कर रहे थे।

पॉन्टिंग को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर उन्हें कार तक छोड़कर आये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पॉन्टिंग मैच के बाकी हिस्से में कमेंट्री करने के लिये स्टेडियम नहीं लौटे, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैं रिकी को शुभकामनाएं देता हूं।

हम आज सुबह मैदान पर उनसे बात कर रहे थे। सभी रिपोर्टों से ऐसा लगता है कि वह ठीक हो रहे हैं।  पॉन्टिंग अपने शानदार करियर के दौरान 168 टेस्ट और 375 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …