Saturday, November 23, 2024 at 4:36 AM

रवि शास्त्री ने दी सलाह-“पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान…”

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल पर तरजीह दी जानी चाहिये ।

शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिये कि टीम में जगह सुरक्षित है  गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो । पूर्व हरफनमौला ने कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव के आसपास भी नहीं है उसे इसी क्रम पर उतारना चाहिये ।

उन्होंने कहा, ”शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है । फॉर्म काफी मायने रखता है जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो ।” उन्होंने कहा, ”मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है । अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो । मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं। अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिये ।”

उन्होंने कहा, ”अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए । क्या अपेक्षा है । मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे । मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4 . 0 से कैसे हराना है ।”

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …