Saturday, November 23, 2024 at 6:13 AM

Cristiano Ronaldo की जर्सी होगी नीलाम, भूकंप पीड़ितों को दान की जाएगी धनराशि

 पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की जर्सी को नीलाम कर उसे मिली धनराशि को तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों में बांटा जाएगा. रोनाल्डो के ऑटोग्राफ वाली इस जर्सी को स्थानीय एनजीओ को दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि दोनों देशों के करोड़ों लोगों भूकंप से प्रभावित हुए हैं. भारत ने भी इन देशों के नागरिकों की मदद के लिए राहत सामग्री पहुंचाई है. अब फुटबॉलर मेरिह डेमिरल  जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी हैं उन्होंने उनकी गिफ्ट में दी हुई जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है. रोनाल्डो की यह जर्सी तब की है जब वह युवेंतस के लिए फुटबॉल खेलते थे.

डेमिरल ने कहा, ‘मैंने रोनाल्डो से भूकंप को लेकर बात की है. तुर्किये में जो हुआ उससे वह काफी आहत हैं.  हम रोनाल्डो की जर्सी नीलाम करने जा रहे हैं.  धनराशि मिलेगी वो भूकंप में अपना सब कुछ गंवा देने वाले लोगों को दान की जाएगी. रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले वह मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम में थे. मैनयू से पहले रोनाल्डो युवेंतस क्लब में थे.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …