Saturday, October 5, 2024 at 2:20 PM

‘लुटेरा’ के खराब प्रदर्शन से परेशान थे रणवीर सिंह! गुलशन देवैया ने किया खुलासा

गुलशन देवैया का नाम बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में शुमार है। जिन्होंने अपनी अदाकारी से साबित किया है कि सफल होने के मेहनत और कौशल की जरूरत होती है। हमेशा अलग तरह की भूमिका निभाने के लिए गुलशन पहचाने जाते हैं। गुलशन को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ से लाइमलाइट मिलनी शुरू हुई। इस फिल्म में भले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य किरदार थे, लेकिन गुलशन ने भवानी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई।

हाल ही में गुलशन देवैया ने लेहरन रेट्रो से बातचीत में अपने करियर के मुश्किल समय के दौरान रणवीर सिंह के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि रणवीर की ऊर्जा जबरदस्त थी और ‘लुटेरा’ के लिए प्रशंसा के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। गुलशन ने यह भी कहा कि रणवीर इससे निराश थे।

बातचीत में गुलशन ने कहा, ‘उस समय उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं। हालांकि, उन्हें निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की ‘लुटेरा’ के लिए बहुत सराहना मिली, लेकिन व्यावसायिक तौर पर यह अच्छी नहीं रही। मुझे लगता है कि इससे उन पर असर पड़ना शुरू हो गया था, चाहे वह ऐसा चाहते हों या नहीं। उनकी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ औसत रही।’

गुलशन आगे कहते हैं, ‘हालांकि उन्हें वह स्टारडम मिल रहा था, लेकिन ऐसी फिल्में आपको अप्रत्याशित अवसर देती हैं और आप उम्मीद करते हैं कि लोग इसे पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है जिसे एक बहुत अच्छे निर्देशक ने बनाया है और लोगों को यह उतना पसंद नहीं आया जितना वे चाहते थे।’

Check Also

केबीसी के सेट पर पहुंचे आमिर खान, खुद को बताया ‘बिगबी’ का सबसे बड़ा ‘प्रशंसक’, सबूत भी पेश किया

आमिर खान केबीसी के हाल के एपिसोड में शामिल हुए। आमिर खान ने इस शो …