Thursday, September 19, 2024 at 8:06 PM

राजपाल यादव ने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए किये थे ऐसे ऐसे रोल, Birthday पर जानिए कुछ ख़ास सीक्रेट

आज सबके चहीते राजपाल यादव का बर्थडे है।इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जिनको देखकर ही आपको उनके प्ले किए सबसे फेमस कैरेक्टर याद आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही राजपाल यादव के साथ भी होता है।52वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों से आपको रूबरू कराते हैं।

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 के दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बचपन से ही राजपाल यादव के घर की माली हालत खराब थी। ऐसे में भी उनके पिता ने उनकी पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ा।

बुरे वक्त में अपने पिता का सहारा बनने के लिए राजपाल यादव ने ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए लेकिन राजपाल यादव की किस्मत में चमकते सितारें थे शायद इसीलिए उन्हें यह काम रास नहीं आया। राजपाल यादव ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

भारतेंदु नाट्य अकेडमी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर व एक्टिंग की पढ़ाई करने का मन बनाया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही उनके जहन में मुंबई में काम करने के सपने बुन रहे थे।

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …