नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को निशाने पर ले रहे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई। राहुल गांधी के आरोपों पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है।

‘राहुल गांधी को लगता है LoP का मतलब पाकिस्तान का नेता’
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राहुल गांधी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान को जोड़ दिया गया है, लेकिन असल में कांग्रेस और पाकिस्तान को जोड़ लिया गया। कांग्रेस पार्टी लगातार पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर की भाषा बोलती रही है। यह पहली बार नहीं है। जब पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा, यहां तक कि पाकिस्तानी सांसद भी स्वीकार कर रहे हैं कि वहां कितनी तबाही हुई, 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए, उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है।’ भाजपा नेता ने कहा कि ‘मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर छिटपुट था, विजय वडेट्टीवार भी अपना ज्ञान देते हैं। राहुल गांधी को लगता है कि LoP का मतलब पाकिस्तान का नेता होता है।’

राहुल गांधी ने लगाए थे ये आरोप
राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर की आलोचना की। उन्होंने एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत की विदेश नीति फेल हो गई है।’ राहुल गांधी ने पूछा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है? पाकिस्तान की निंदा करने में किसी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? उन्होंने साफ कहा कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह से चरमरा गई है।