Friday, September 20, 2024 at 9:32 AM

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगी पीवी सिंधु, भारत को खिताब दिलाने पर रहेगी नजर

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार से स्पेन के ह्यूएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।

मौजूदा समय में सिंधु जबरदस्त फॉर्म में हैं उन्होंने फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में लगातार तीन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद सीजन के अंत में विश्व टूर फाइनल में अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया था।
उन्होंने यह खिताब दो साल पहले स्विट्जरलैंड के बासेल में किया जीता था। स्पेन में हो रहे इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया का दल और दो बार के विजेता केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट पर असर पड़ा है।

ऐसा माना जा रहा है कि कई चोटी की महिला खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जू यिंग और कोरिया की युवा सनसनी एन सेयॉन्ग से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …