Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

‘पुष्पा 2 द रूल’ की हुई शुरुआत, पुष्पराज के अनोखे नए अवतार से फैंस के उड़े होश

‘पुष्पा’ के मेकर्स ने ‘पुष्पा द रूल’ की शुरुआत की घोषणा एक वीडियो के जरिए की जिसमे पुष्पा की तलाश की जा रही है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ में पुष्पराज के अनोखे नए अवतार के आगमन को देखकर पूरे देशभर में एक अलग एक्साइटमेंट देखने को मिली।

 अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर एक और सबसे बड़ा धमाका हुआ फ़िल्म के पहले पोस्टर, के साथ। दर्शकों ने पैन इंडिया स्टार को एक बहुत ही अलग अवतार में देखा, जो किसी के भी उम्मीद से परे था। पूरे इंटरनेट यूनिवर्स के चारों तरफ इसके बारे में लगातार चर्चा को देखते हुए,

अल्लू अर्जुन के अवतार का प्रभाव बाहरी दुनिया में भी आया जब लोगों ने इस लुक को रिक्रिएट करते हुए कहा कि ‘पुष्पा राज एक क्रोध है’। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर भी ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर बढ़ते हुए बुखार में अपना नाम जोड़ा, और उन्हें पोस्टर में उसी साड़ी, नींबू और फूलों से बनी माला पहने देखा गया।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …