Saturday, June 3, 2023 at 2:37 AM

आईटीआर भरने की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे भरना होगा ऑफलाइन फॉर्म

नकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑफलाइन रिटर्न (आईटीआर) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑफलाइन आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।

साथ ही विभाग ने एक्सेल की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिसकी मदद से करदाता आसानी से रिटर्न भर पाएंगे। एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। हालांकि अभी ऑनलाइन फॉर्म नहीं जारी किए गए हैं।

ऑफलाइन के लिए आयकर दाता को संबंधित फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर इसे फॉर्म-16 से मिलान करते हुए या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान हुई कुल आय के अनुसार भरना होगा। इसमें कुल आय, कुल बचत और टीडीएस की जानकारी भरनी होगी।

आयकर दाता को रिटर्न दाखिल करने के लिए नियोक्ता द्वारा जारी फॉर्म-16 की आवश्यकता होती है। नियोक्ताओं के लिए फॉर्म-16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

Check Also

OnePlus Nord N30 5G को खरीदने से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन पर डाले एक नजर

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपने सस्ते फोन OnePlus Nord N30 5G को जल्द लॉन्च कर सकता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *