Tuesday, December 3, 2024 at 10:50 PM

करीब 13 साल की उम्र से इस जानलेवा बिमारी से जूझ रहे हैं प्रियंका चोपड़ा के पति, एक्ट्रेस यूँ रखती हैं ध्यान

 ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने नेशनल डायबिटीज मंथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि वह वह छोटी उम्र में ही टाइप वन के डायबिटीज का शिकार हो गए थे।

16 साल से वह इस बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में प्रियंका चोपड़ा ने पति का बेहद सपोर्ट किया.निक जोनस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया।

इस नोट में निक जोनस ने लिखा, ‘आज मेरे साथ इसे जुड़े 16 साल हो गए हैं और ये मेरे निदान की 16वीं सालगिरह है। मैं 13 साल का था और अपने भाइयों के साथ खेल रहा था और मुझे पता था मेरे पेट में कुछ ठीक नहीं है।

मेरे सारे लक्षण जानने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है।  हमारे संगीत को चलाने का मेरा सपना खत्म हो गया था?’

 

Check Also

इस वजह से रद्द हुआ सनी लियोनी का हैदराबाद वाला शो, पुलिस ने नहीं दी कार्यक्रम की अनुमति

अभिनेत्री सनी लियोनी हैदराबाद के इल्यूजन पब में डीजे नाइट का हिस्सा बनने वाली थीं, …