Friday, November 22, 2024 at 9:05 AM

रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने फिर दिखाया अपना कमाल, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की बड़ी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ब्रेक कर दिए हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पृथ्वी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जबकि मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे नंबर वन हो गए हैं। इसके साथ ही यह युवा बल्लेबाज एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गया था.

1948 में महाराष्ट्र के बल्लेबाज बाबूसाहेब निंबालकर ने काठियावाड़ के खिलाफ रणजी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी और वह रिकॉर्ड अभी तक कायम है। निंबालकर ने तब 494 गेंदों का सामना करते हुए 443 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

दूसरी सबसे बड़ी पारी 1991 में संजय मांजरेकर ने 377 रनों की खेली। हालांकि अब पृथ्वी शॉ ने मांजरेकर को पीछे छोड़ दिया है और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …