Saturday, November 23, 2024 at 2:33 PM

आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मगहर में देखेंगे संत कबीर की समाधि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर वाराणसी पहुंचे। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद रविवार दोपहर 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकाप्टर से BLW गेस्ट हाउस आएंगे. गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद सड़क मार्ग से विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.

 

शनिवार को गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया. उसके बाद 5 जून यानी रविवार की सुबह संत कबीर की साधना स्थली मगहर पहुंचेंगे.

राष्ट्रपति के साथ मगहर में देश की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती सविता कोविंद, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

संत कबीर की समाधि पर श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही राष्ट्रपति संत कबीर अकादमी और शोध संस्थान एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. योगी सरकार संत कबीर की साधना स्थली को महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …