Saturday, October 26, 2024 at 8:03 AM

राष्ट्रपति अल्वी ने इमरान खान के साथ बिताए तीन घंटे, लॉन्ग मार्च के दौरान पूर्व पीएम पर हुआ था हमला

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान की पीटीआई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए ‘मध्यस्थता’ की पेशकश की है। आरिफ अल्वी ने इमरान खान के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद यह बात कही।

राष्ट्रपति अल्वी और उनकी पत्नी बेगम समीना ने शनिवार को लाहौर के शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल का दौरा किया और खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह खान के साथ करीब तीन घंटे तक रहे।

इस दौरान अल्वी और खान ने देश की गंभीर राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को लेकर एक-दूसरे से विचार साझा किए। बातचीत के दौरान खान की पीटीआई ताल्लुक रखने वाले 73 वर्षीय अल्वी ने प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सेवा देने की पेशकश की।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …