ट्विन टावर को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. ट्विन टावर के अंदर बन पिलर्स में होल करके उनके अंदर विस्फोटक को भरा गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है, अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ट्विन टावर के अंदर के जितने भी पिलर हैं, उन्हें फाइबर शीट से ढका गया है. ताकि मलबा फोर्सफुली भी बाहर न आ सके.साथ ही उनमें वायरिंग करके उन्हें आपस में कनेक्ट किया गया है. ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गंतव्य की ओर जाएगा।
गैस कनेक्शन को पूरी तरीके से बंद करना होगा और साथ ही साथ अपने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन को भी डिस्कनेक्ट करना होगा.प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को सुबह सात बजे से स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है।
ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह से बंद
1. एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा तक
2. एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विल रोड
3. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाइ ओवर
4. श्रमिक कुंच चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग
5. सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई औवर