Tuesday, April 16, 2024 at 10:24 AM

Xiaomi 12T Series में मिलेगा पावरफुल 200MP कैमरा, 4 अक्टूबर को मार्किट में होगा लांच

Xiaomi की नई Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कई लीक्स सामने आई चुकी हैं। कंपनी CEO लेई जुन ने ट्विटर पर कंपनी की नई Xiaomi 12T Series में पावरफुल 200MP कैमरा सेंसर मिलने की बात कन्फर्म की है।

अगले सप्ताह 4 अक्टूबर को शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी पैड टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है और इनकी कीमत भी पिछली रिपोर्ट्स में लीक हुई है।12टी सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की लॉन्चिंग का खुलासा किया है।

Xiaomi 12T और 12T Pro स्मार्टफोन को अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Check Also

जुलाई-दिसंबर में प्रीपेड कार्ड से लेनदेन 30 फीसदी घटा, डेबिट कार्ड में भी गिरावट

देश की डिजिटल भुगतान प्रणाली में यूपीआई का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके …