Thursday, December 5, 2024 at 6:46 PM

पुलिस ने सर्वे करवाने में की जल्दी.. बिगाड़ा माहौल, सांसद बर्क बोले- लाठियों व गोलियों से दिया जवाब

मुरादाबाद:  संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संभल का माहौल पहले शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण हिंसा भड़क गई। सांसद ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद पुलिस ने सर्वे करवाने में जल्दबाजी की जिससे लोग भड़क उठे।

बर्क ने कहा, “मैं यूं ही कुछ नहीं कह रहा, सबूतों के आधार पर कह रहा हूं कि इस हिंसा के पीछे पुलिस है। कोर्ट का आदेश आने के बाद एक घंटे के भीतर सर्वे शुरू कर दिया गया। बाहर खड़े लोग सिर्फ यह जानना चाहते थे कि सर्वे क्यों हो रहा है।

उन्हें मौखिक जवाब चाहिए था लेकिन पुलिस ने लाठियों और गोलियों से जवाब दिया। सांसद ने कहा कि संभल हमेशा से सभी धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे और शांति का प्रतीक रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने स्थिति को संभालने के बजाय और बिगाड़ दिया।

इससे पहले हिंसा में पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके पोस्टर जारी किए हैं। हिंसा में शामिल लोगों से नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, घटना के जिम्मेदार उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एडीजी रमित शर्मा और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी बयान जारी कर कहा कि निर्दोषों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि पोस्टर जारी होने से उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।

Check Also

19 वर्षीय छात्रा के साथ आखिर क्या हुआ…फंदे पर लटकी मिली लाश, मौत के बाद उठे ये सवाल

एटा:  एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गड़रियान में घर के …