Tuesday, October 8, 2024 at 6:21 AM

अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी साजिद पाशा पर 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस कर रही की जोरशोर से तलाश

रामपुर: स्वार निवासी किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे साजिद अली पाशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। एक माह बीतने के बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई है। 31 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो युवकों ने किशोरी का अपहरण किया था।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पांच सितंबर को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। किशोरी के बयान के बाद अलीनगर उत्तरी स्थित ग्रीन सिटी हास्पिटल के संचालक साजिद अली पाशा का नाम सामने आया था। तब से यह मामला चर्चा में है।

पुलिस ने बयानों के आधार पर साजिद और बाजपुर के कनौरा गांव निवासी मुदस्सिर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद से साजिद फरार है। पुलिस ने मुदस्सिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि साजिद की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रीन सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने साजिद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। शुक्रवार को न्यायालय ने साजिद की गिरफ्तारी नहीं होने पर धारा 82 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

सीओ और कोतवाल की टीम अलीनगर उत्तरी पहुंची। जहां लाउडस्पीकर से मुनादी कर कुर्की की चेतावनी दी गई। सीओ ने अस्पताल, बैंक्वेट हॉल और साजिद के आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

Check Also

काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़े दानदाता अब वीवीआईपी, 10 हजार से अधिक दान देने वाले होंगे सम्मानित

वाराणसी:  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब दानदाताओं को वीवीआईपी सुविधा मिलेगी। बाबा विश्वनाथ के …