Tuesday, September 17, 2024 at 11:23 AM

अमेरिका: पति को मौत के घाट उतारने वाली इस पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पति को जहर देने का लगा आरोप

अमेरिका में  महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  समिट काउंटी की 33 वर्षीय कौरी डार्डन रिचिंस को 4 मार्च, 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने घर पर अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

हलफनामे के अनुसार कौरी डार्डेन रिचिंस ने पति की हत्या के बाद अपने घर पर अपने दोस्तों को एक पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। सर्च वारंट के हलफनामे का हवाला देते हुए द साल्ट लेक ट्रिब्यून ने बताया,”कौरी ने पति एरिक की मौत के बाद अपने दोस्तों को अपने घर पर एक बड़ी पार्टी के लिए आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान वह शराब पी रही थीं और जश्न मना रही थीं।”

कौरी को पिछले सप्ताह 4 मार्च 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अपने पति की मौत के एक साल बाद उन्होंने “Are You With Me?” टाइटल से एक बच्चों की किताब प्रकाशित की। यह किताब अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …