Monday, October 21, 2024 at 4:09 AM

पीएम मोदी ने हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव का किया वर्चुअल शिलान्यास, 600 करोड़ से 160 एकड़ पर बनेगा

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा में 12 वर्षों की मशक्कत के बाद रविवार को धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर इसका शिलान्यास किया। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य और सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बताते चलें कि जमीन अधिग्रहण समेत कई बाधाओं को पार करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कराया। 51.57 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण दो वर्ष के अंदर पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस पर 343.20 करोड़ रुपये पहले चरण में खर्च किए जाएंगे।

दूसरे चरण में 92.50 एकड़ जमीन विस्तार के लिए रखी गई है। इसमें रनवे का विस्तार, टैक्सी ट्रैक और नौ विमानों की पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सिविल एन्क्लेव बनने से हवाई यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। आगरा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए संयुक्त निदेशक की तैनाती की है।

ऐसा होगा सिविल एन्क्लेव

  • 34,346 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा एन्क्लेव
  • 32 चेक इन काउंटर होंगे सिविल टर्मिनल में
  • 365 मीटर लंबा, 88 मीटर चौड़ा एप्रन बनेगा
  • बोइंग 747 और एयरबस 320 खड़े हो सकेंगे
  • 1400 यात्रियों की क्षमता एक बार में होगी
  • 350 कारों की पार्किंग की मिलेगी सुविधा
  • 12 लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए लगेंगी
  • 25 कारें वीआईपी के लिए आरक्षित होंगी

Check Also

प्रभारी मंत्रियों से बोले सीएम योगी, जीतेंगे सभी सीटें, जरूरी है लोगों से संवाद और बूथ प्रबंधन

लखनऊ: प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …