Thursday, March 23, 2023 at 3:07 AM

पीएम मोदी ने आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर किया उद्घाटन

भारत की टेक सिटी बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन किया। जिसके बाद बेंगलुरू के आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

 HAL द्वारा विकसित किया गया एक विमान चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस विमान के पीछे के हिस्से में हनुमान जी का चित्र उकेरा गया है। साथ ही हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया है।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के जिस विमान की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह एक ट्रेनर विमान है। HAL द्वारा बनाया गया सुपरसोनिक ट्रेनर विमान सबक ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।  HAL ने एयरो इंडिया में इसे आधुनिक फायटर ट्रेनर विमान के रूप में पेश किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। यहां पीएम ने Aero India के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया और कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है।

Check Also

कांग्रेस ने मेहुल चोकसी कांड पर सरकार को घेरा कहा -“पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो”

कांग्रेस ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *