Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

प्री मॉनसून की बारिश से सुहावना हुआ मौसम, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री की तारीख नजदीक आ रही है। मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं और इसी हफ्ते कई राज्यों में दस्तक दे सकता है।

 कई राज्यों में प्री मॉनसून की बारिश जारी है।  उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, दिल्ली में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में साउथवेस्ट मॉनसून के महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के बचे हुए हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इसके अलावा, झारखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दो दिनों में मॉनसून आगे बढ़ सकता है।

नॉर्थईस्ट इंडिया और उससे सटे हुए हिस्सों में भी अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। ओडिशा में 23-26 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी।उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 23-27 जून के बीच बारिश का अलर्ट है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 25-27 जून के बीच तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …