Sunday, February 16, 2025 at 9:35 PM

फतेहपुर, कानपुर और लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ, बाईपास नहीं बस स्टेशन से चलेंगी बसें

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में लालगंज स्थित रोडवेज के बस स्टेशन के दिन बहुरने वाले हैं। परिवहन निगम से बस स्टेशनों को शहरों से बाहर संचालित कराने के निर्देंश दिए गए हैं। फतेहपुर, कानपुर और लखनऊ से आने वाली बसें लालगंज बाजार के अंदर से संचालित हो रही हैं। ये बसें नगर से बाहर बने स्टेशन नहीं जाती हैं। नगर के अंदर ही बसों को रोका जा रहा था। एसडीएम लालगंज ने बसों का संचालन स्टेशन से कराने की संस्तुति कर दी है। इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने दतौली में बस स्टेशन के लिए जमीन भी चिन्हित की है।

लालगंज में परिवहन निगम की ओर से बस स्टैंड बनाए जाने के बाद भी उसका उपयोग नहीं हो रहा है। रोडवेज की बसें बिना स्टैंड पर पहुंचते ही कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ और रायबरेली की ओर चली जाती हैं। इससे बस स्टेशन का भवन जर्जर हो रहा है। इसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

अभी तक इस रास्ते से जाती हैं बसें
बस स्टैंड पर बसें न जाने से यात्रियों को कस्बा में ही सडक़ किनारे ही बसों का इंतजार करना पड़ता है। वर्तमान समय में कानपुर से रायबरेली जाने वाली बसें गांधी चौराहा लालगंज से बाईपास होते हुए रायबरेली जाती और आती हैं। फतेहपुर से लखनऊ जाने वाली बसें गांधी चौराहा से बाईपास होते हुए पानी टंकी तिराहा से लखनऊ की ओर जाती व आती हैं।

एसडीएम लालगंज नवदीप शुक्ला ने पत्र लिखकर कानपुर से वाया लालगंज होते हुए रायबरेली जाने वाली बसों को बासूगढ़ी स्थित राना बेनीमाधव मूर्ति से बस स्टैंड होते हुए भेजा जाए। फतेहपुर से आने वाली बसों को गांधी चौराहा से बेहटा चौराहा से रानाबेनी माधव मूर्ति होते हुए बस स्टैंड लालगंज होते हुए लखनऊ की ओर भेजा जाए।

बसों को दो किलोमीटर अधिक चलना होगा
ऐसे में कानपुर और रायबरेली के बींच चलने वाली बसों को एक किलोमीटर और फतेहपुर से लखनऊ मार्ग पर चलने वाली बसों को दो किलोमीटर अधिक चलना होगा। इससे यात्रियों को परेशानी से निजात मिलेगी। एसडीएम ने लालगंज के दतौली गांव के पास बंजर भूमि को भी जरूरत पड़ने पर बस स्टैंड के रूप में प्रयोग में लाए जाने की संस्तुति की है।

Check Also

जिसे पाला वही बना काल… हथौड़े से कूचकर माता-पिता को उतारा मौत के घाट, कलयुगी बेटे के हाथ भी न कांपे

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। यहां शनिवार …