Sunday, December 15, 2024 at 4:58 AM

एशिया कप की तैयारी में जुटा पाकिस्तान, लेकिन करारी हार के साथ मिली तगड़ी सजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अभी एशिया कप की तैयारी में जुटा हुआ है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से उसे वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया है.

इस कारण अब तक वेन्यू पर फैसला नहीं हो सकता है. इस बीच पाकिस्तान की विदेशी धरती पर बड़ी फजीहत हुई है. टीम पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा और अंपायर ने उस पर पेनल्टी भी ठोक दी.

पाकिस्तान की ए टीम टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है. वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 32 रन से जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में बड़ी जीत हासिल की. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 385 रन बनाए. जिम्बाब्वे के कुल स्कोर में जोड़ दिए गए. इससे पहले क्रेग इरविन ने 195 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे के स्कोर को 400 के नजदीक पहुंचाया.

जिम्बाब्वे की ओर से क्रेग इरविन ने 148 गेंद पर 195 रन की यागदार पारी खेली. हालांकि वे दोहरा शतक नहीं लगा सके. पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 6 छक्के जड़े.

Check Also

पिछले कुछ समय से रहे बीमार, अब तैयारियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते एचएस प्रणय

भारत का ओलंपिक में बैडमिंटन में प्रदर्शन सराहनीय रहा है और इससे हमेशा देश को …