Friday, June 2, 2023 at 8:11 PM

पीएम मोदी पर विपक्ष का हमला, जयराम रमेश ने लगाया आरोप-“2018 में भारतीय सेना ने संयुक्त…”

नबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह समूचे विपक्ष के निशाने पर है। अदाणी के साथ विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहा है इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी एक सीरीज चला रहा रही है जिसका नाम है ‘हम अदाणी के हैं कौन’।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस सीरीज के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल दागे और कहा कि पीएम मोदी सवालों से भाग नहीं सकते।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सशस्त्र बलों के लिए बड़े छोटे हथियारों के ठेकों में अदाणी समूह को अनुचित लाभ देने में प्रधानमंत्री की भूमिका के बारे में सवाल किए। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 2018 में, भारतीय सेना ने संयुक्त अरब अमीरात स्थित काराकल इंटरनेशनल द्वारा निर्मित सीएआर 816 क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन को लंबी चलाने वाली सबमशीन गन को बदलने के लिए चुना।

आगे उन्होंने कहा कि 10 फरवरी, 2021 को सेना ने अदाणी डिफेंस सहित वेंडरों को समान मात्रा में कार्बाइन के लिए सूचना के लिए एक और अनुरोध जारी किया। साथ ही जयराम रमेश ने अदाणी समूह को एकाधिकार का आरोप लगाया।

Check Also

केरल में अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने

केरल की बस में एक अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *