Saturday, November 23, 2024 at 12:57 PM

12 अप्रैल को ग्लोबल मार्किट में पेश होगा Oppo F21 Pro, इन दो कलर वेरिएंट में होगा उपलब्ध

Oppo ने भारत में Oppo F21 Pro सीरीज को 12 अप्रैल को शाम 5 बजे लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि दोनों Oppo F21 Pro “इंडस्ट्री-फर्स्ट फाइबरग्लास-लेदर डिज़ाइन” के साथ आएंगे।

यह सनसेट ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी तरफ Oppo F21 Pro 5G रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में आएगा।

Oppo F21 Pro सीरीज के Oppo Reno 7 4G का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है, जिसे हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। अगर इस बात पर पर विश्वास किया जाए, तो ओप्पो F21 प्रो में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा लैस होने की संभावना है। यह उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स से बाहर Android 11 आधारित ColorOS 12.1 पर चलेगा।

स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए Oppo F21 Pro में वाईफाई 5, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और भी फीचर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …