Saturday, April 20, 2024 at 6:20 AM

देहरादून में बारिश का प्रकोप बरक़रार, काठ बंगला बस्ती में घर ढहने से एक बच्चा और दो महिलाओं की मौत

देहरादून के राजपुर क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती में सोमवार तड़के घर ढह गया। पुराने घर की छत गिरने से उसमें तीन लोग दब गए। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं।

जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची।तत्काल जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। रेस्क्यू के बाद एक बच्चा सहित दो महिला की दबने से रेस्क्यू टीम द्वारा तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई है।

सुबह लगभग 4 बजे काठ बंगला राजपुर रोड पर एक मकान के मलबे में दबने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ के माध्यम से पशुओं का रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

सौड़ा सरोली पुल का भी निरीक्षण किया।त्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बारिश के बाद मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …