Thursday, June 1, 2023 at 7:54 AM

Women’s Day पर नीति टेलर ने कही कुछ ऐसी बात जिसे सुनकर हर महिला को होगा खुद पर गर्व

नीति टेलर ने पंजाब केसरी के साथ Women’s Day के मौके पर ढेर सारी बातें की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को होली की भी शुभकामनाएं दी। वहीं, जब एक्ट्रेस से Women’s Day को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो हर महिला का दिल जीत लेगा।

नीति को लगता है कि औरतों को किसी एक दिन की ज़रूरत नहीं है। हर दिन उन्ही का होता है। औरतें घर चलाती हैं, काम करती हैं और बहुत सारी चीज़े करती हैं। इस दौरान नीति ने ये भी बताया कि उनकी आदर्श कौन है।

एक्ट्रेस बोलीं “मेरी आइडियल मेरी मॉम हैं। वो जैसे हमे संभालती हैं, घर को संभालती हैं, मुझे संभालती हैं, डैड को संभालती हैं। वो मेरी आइडियल हैं और मैं उनकी तरह बनना चाहती हूं।” जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो एक औरत होने पर खुद पर कैसे प्राउड फील करती हैं? तो नीति ने जवाब दिया, “जब मेरी शादी हुई और फिर मेरा करियर दोबारा चालू हुआ तो मुझे लगा मैं घर भी संभाल सकती हूं, मैं काम भी कर सकती हूं, मैं सब कुछ कर सकती हूं। जबसे शादी हुई है मैं कमाल ही कर रही हूं। अगर एक लड़की कुछ करना चाहती है तो कुछ भी उसे रोक नहीं सकता।”

Check Also

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *