Tuesday, December 3, 2024 at 10:54 PM

साल 2023 के पहले ही दिन कार कंपनियों ने की दाम में बढ़ोतरी, देखें नया रेट

साल 2023 की शुरूआत हो गई है। अब कार कंपनियां भी एक-एक करके अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली हैं।  नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। नए साल में किन-किन कंपनियों की कारों को खरीदना महंगा हो रहा है।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से भी कारों की कीमत नए साल में बढ़ने वाली है। कंपनी ने दिसंबर में इसकी जानकारी दी थी। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि कितनी कीमतें बढ़ेंगी।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में शामिल टाटा मोटर्स भी जनवरी 2023 में अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी आईसीई इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा जनवरी में कर सकती है।

जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से भी नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। कंपनी ने दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी थी। दी गई जानकारी के मुताबिक सभी वाहनों की कीमतों में करीब तीस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

Check Also

निर्मला सीतारमण ने बांटे 1,388 करोड़ लोन, वित्त मंत्री का दावा- तीसरे स्थान पर होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राज मैदान में सांसद गोपाल जी ठाकुर और विभिन्न …