Friday, November 22, 2024 at 9:04 AM

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा बड़ा बदलाव, बीजेपी शासित राज्यों में ये हैं नया रेट

पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर जो राहत दी गई उससे आम जनता को फायदा मिला, लेकिन अधिकतर राज्यों ने कोई छूट नहीं दी। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

ये है बड़े शहरों में रेट दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी या उसके सहयोगियों की सरकारें वाले राज्यों में पट्रोल-डीजल के रेट

राज्य पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

उत्तर प्रदेश 96.57 89.76

उत्तराखंड 95.22 90.26

गोवा 97.68 90.23

मणिपुर 101.18 87.13

त्रिपुरा 99.49 88.44

मध्य प्रदेश 108.65 93.9

बिहार 107.24 94.04

हिमाचल प्रदेश 97.05 83.02

कर्नाटक 101.94 87.89

हरियाणा 96.2 84.26

गुजरात 96.63 92.38

असम 96.01 83.84

अरुणाचल प्रदेश 92.02 89.63

औसत कीमत 98.91 88.82

ऐसे चेक करें आज के नए दाम पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …