Saturday, November 23, 2024 at 7:53 PM

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टेबिलिटी और पावर देने के लिए फ्रंट फोर्क डिजाइन को किया अपग्रेड

 ओला इलेक्ट्रिक अपनी एस1 रेंज के साथ हाल के महीनों में भारत की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बन गई है. हालांकि, EV निर्माता अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिंगल-साइड फ्रंट फोर्क के आसपास सेफ्टी और क्वालिटी के मुद्दों पर घिरता रहा है.

 मौजूदा सस्पेंशन सड़क के लायक है.ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, ओला एस1 और एस1 प्रो पर मौजूदा सिंगल-साइडेड फ्रंट फोर्क यूनिट में खराबी नहीं है.  अतीत में कई घटनाओं की रिपोर्ट के साथ, कई ईवी की बिल्ट क्वालिटी और सेफ्टी को लेकर चिंतित थे.

अपडेटेड सस्पेंशन यूनिट का पूरी तरह से टेस्ट किया गया है, ओला का दावा है. ओला के मुताबिक, कंपनी ने “हाल ही में स्टेबिलिटी और पावर को और भी बढ़ाने के लिए फ्रंट फोर्क डिजाइन को अपग्रेड किया है.”   इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.

ओला के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के अनुसार, S1 स्कूटर के ग्राहक मौजूदा फ्रंट फोर्क असेंबली को एक नई और बेहतर यूनिट से मुफ्त में बदलवा सकते हैं.

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …