Thursday, November 21, 2024 at 11:01 PM

अलीगढ़ में बढ़ रही मरीजों की संख्या, एक साल के मासूम समेत छह महिलाओं को हुआ डेंगू

अलीगढ़:  अलीगढ़ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 7 नवंबर को डेंगू के सात मरीज मिले। सभी का उपचार घरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके घरों के आसपास छिड़काव कराया है। अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 159 पहुंच चुकी है।

सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि अलीगढ़ शहर में पांच और ग्रामीण इलाकों में दो मरीज डेंगू के मिले हैं। इनमें एक साल के मासूम और छह महिलाएं शामिल है। शहर के नगला तिकोना, बेगमबाग, इंद्रिरानगर, ऊपर कोट और नौरंगाबाद में पांच डेंगू मरीज मिले हैं। यह क्षेत्र डेंगू को लेकर अतिसंवेदनशील हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोधा और गंगीरी में डेंगू के मरीज मिले है।

दीन दयाल संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में लगभग 2000 मरीज पहुंचें। इनमें 800 वायरल बुखार के थे। वहीं, जिला अस्पताल मलखान सिंह में 1800 मरीज पहुंचे जिनमें वायरल बुखार के लगभग 650 मरीज थे। इनमें 68 लोगों के डेंगू की जांच की गई। जिनमें सात में डेंगू की पुष्टि हुई है।

डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मच्छर के प्रजनन के अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न न करें। जलभराव न होने दें। प्रधान ने ग्राम में छिड़काव कार्य कराया गया। टीम ने अपनी उपस्थिति में लार्वा धनात्मक पात्रों को अपनी उपस्थिति में साफ कराया l मौके पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, भानू प्रताप सिंह, आरएस शर्मा, आकाश, अजय, मदन मोहन मौजूद रहे।

Check Also

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी… 174316 पास; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के …